भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीवाली / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आज दिवाली आयी है
घर-घर ज्योति जलायी है
चम-चम चमके मेरा घर
हर जन मन ऽुशहाली है

कुटियों से कोठियों तक
दीपशिऽा की लाली है
तम की छाती पर प्रकाश
दिऽ रहा बलशाली है
काली कंवली में रजनी
लगती आज मतवाली है

लक्ष्मी घर दरिद्र बाहर
सबने पहेली गायी है
शुभ दिवाली कह आपस में
मन की प्रीति जगायी है।