भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया, गौर से देखो / वाल्ट ह्विटमैन / चन्द्रबली सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया, गौर से देखो,
चाँदी के सितारों का छिपना,
दूधिया रंग मिटना,
उनके सफ़ेद तन्तुओं का गिरना,
अड़तीस अग्निपिण्ड, अनिष्टकर जलते हैं,
रक्तवर्ण, अर्थ भरे, दूर रहने को सावधान करते हैं,
आज और आगे के लिए इस तट पर गर्व से फहरते हैं।

1865

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह