भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया अब हमज़ात नहीं है / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दुनिया अब हमज़ात नहीं है
जीते है वो बात नहीं है

ख़्वाब सुनहरे आये कैसे
पुरसूकु कोई रात नहीं है

भीग के जिसमें मन ये गाये
पहले सी बरसात नही है

सदियों के हैं रिश्ते अपने
दो दिन की मुलाकात नहीं है

मिलता है ‘इरशाद’ सभी से
उसकी कोई ज़ात नही है