Last modified on 6 जुलाई 2018, at 21:53

दुनिया का अन्त / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र

दुनिया का अन्त होने में
वाकई
बहुत लम्बा वक़्त लगता है,

तमाम चीज़ें
होती रहती हैं
बद से बदतरीन

पर
समाप्त ही नहीं होतीं वे।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र