भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया ने हम पे जब कोई इल्ज़ाम रख दिया / क़तील
Kavita Kosh से
दुनिया ने हम पे जब कोई इल्ज़ाम रख दिया
हमने मुक़ाबिल उसके तेरा नाम रख दिया
इक ख़ास हद पे आ गई जब तेरी बेरुख़ी
नाम उसका हमने गर्दिशे-अय्याम<ref> समय का चक्कर</ref>रख दिया
मैं लड़खड़ा रहा हूँ तुझे देख-देखकर
तूने तो मेरे सामने इक जाम रख दिया
कितना सितम-ज़रीफ़<ref> हँसी-हँसी में अत्याचार करने वाला</ref> है वो साहिब-ए-जमाल
उसने जला-जला के लबे-बाम<ref> खिड़की पर</ref> रख दिया
इंसान और देखे बग़ैर उसको मान ले
इक ख़ौफ़ का बशर ने ख़ुदा नाम रख दिया
अब जिसके जी में आए वही पाए रौशनी
हमने तो दिल जला के सरे-आम रख दिया
क्या मस्लेहत-शनास<ref> चतुर सुजान</ref> था वो आदमी ‘क़तील’
मजबूरियों का जिसने वफ़ा नाम रख दिया
शब्दार्थ
<references/>