Last modified on 14 जून 2016, at 10:00

दुनिया में ईमान नहीं है / राकेश जोशी

दुनिया में ईमान नहीं है
फिर भी तू हैरान नहीं है

तू जो बेईमान नहीं है
कोई बेईमान नहीं है

उसको मैं पहचान रहा हूँ
उससे बस पहचान नहीं है

कैसे कह दूं तुमसे मिलकर
धरती पर इंसान नहीं है

तेरा हक़ तुझको देते हैं
ये उनका अहसान नहीं है

उसके आगे क्यों रोऊँ मैं
वो कोई भगवान नहीं है

जिससे दीया बुझ जाएगा
ऐसा भी तूफ़ान नहीं है