भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुनिया में वह बशर नहीं / गोपाल कृष्ण शर्मा 'मृदुल'
Kavita Kosh से
दुनिया में वह बशर नहीं।
जिसमें कोई हुनर नहीं।।
मंजिल जिसके पास न हो,
ऐसा कोई सफ़र नहीं।।
दन्द-फन्द में नामाहिर,
उसकी सुख से बसर नहीं।।
क़दम सफलता चूमेगी,
ग़र कोशिश में कसर नहीं।।
सीख उसे देने से क्या?
जिस पर इसका असर नहीं।।
अगर-मगर में फँसने पर,
आसाँ रहती डगर नहीं।।