भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर! / शिवबहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
कुछ नहीं से
कुछ नहीं का-
जोड़ना भर,
पार्क में
लेटे हुए
खाली
अलग
आजाद
अपनी पहुँच भर की दूब
केवल
दूब की इन टहनियों को-
तोड़ना भर
आज मेरा काम।
मुझको बहुत कुछ आराम।
सारी गन्दगी से दूर
नकली जिन्दगी से दूर
सौ-सौ बन्दगी से दूर
लायी खूब
मेरी शाम
मुझको बहुत कुछ आराम।