भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर उफ़क़ के पार अब / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
दूर उफ़क़ के पार अब
किसका है इंतज़ार अब

नम है जो आंख आज भी
रोता है किस का प्यार अब

उसके ही ज़िक्र के सिवा
हर शय है ना-गवार अब

आलमे-इंतज़ार में
 दिल भी है तार-तार अब

रहता था पुरसुकून जो
दिल है वो बेक़रार अब

अपने ने ही जो दी दग़ा
किस का हो ऐतबार अब

रिश्ते वफ़ा के मिट गये
आंख है अश्क़बार अब

कुछ तो सबब ज़रूर है
रहते हो सोगबार अब