भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूर तुम / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
दूर तुम प्रिय, मन बहुत बेचैन !
अजनबी कुछ आज का वातावरण,
कर गया जैसे कि कोई धन हरण,
- और हम निर्धन बने
- वेदना कारण बने
मूक बन पछता रहे, जीवन अँधेरी रैन !
खो कहीं नीलांजना का हार रे,
अनमना सावन बरसता द्वार रे,
- और हम एकान्त में
- रात के सीमांत में
जागते खोये हुए-से, पल न लगते नैन !