भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूसरों से जनाब ज़्यादा हैं / श्याम कश्यप बेचैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूसरों से जनाब ज़्यादा हैं
आदमी कम, क़िताब ज़्यादा हैं

सुन न पाए, कि बोल देते हैं
आप हाज़िरजवाब ज़्यादा हैं

उनको आता है दंद-फंद बहुत
हमसे वो क़ामयाब ज़्यादा हैं

वो हक़ीक़त से आँख मूँदे हैं
उनकी आँखों में ख़्वाब ज़्यादा हैं

आप नौका-विहार मत करिए
ठूँठवाले तालाब ज़्यादा हैं

जब हम अच्छों को गिन नहीं पाए
कैसे कह दें, ख़राब ज़्यादा हैं