भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखकर बदलाव खुश हूँ / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
देखकर बदलाव खुश हूँ
क्या ग़ज़ब है चाव खुश हूँ।
बाढ़ के पहले ही आई
गाँव में इक नाव खुश हूँ।
झूठ पर अब अफसरों को
आ गया है ताव खुश हूँ।
घाव अपनों ने दिया जो
भर गया वह घाव खुश हूँ।
वक़्त की तब्दिलियों से
बढ़ गया है भाव खुश हूँ।