भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखते हैं हम तुम्हें हर बार घसगढ़नी / रूपम झा
Kavita Kosh से
देखते हैं हम तुम्हें हर बार घसगढ़नी
है तेरे हसिये में कितनी धार घसगढ़नी
सर पर है बोझा कमर में एक हसिया डालकर
पाँव को रखती ढलानों पर बहुत संभाल कर
हांकती जाती बकरियाँ चार घसगढ़नी
घर-गृहस्थी काम-धंधा कर्ज-पैचों की
दाल-रोटी दवा-पानी बाल-बच्चों की
ढो रही कितने दिनों से भार घसगढ़नी
है मरद घर पर निठल्ला पीटता तुमको
जो भी लाती तू कमा कर छीनता है वो
सह रही कितने दुखों की भार घसगढ़नी
इस जहाँ से आज लड़ना सीखना होगा
आग की मानिंद तुमको दीखना होगा
जिन्दगी होगी नहीं दुश्वार घसगढ़नी