भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखो, दिल के टुकड़े टुकड़े / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो, दिल के टुकड़े टुकड़े
तार तार सब नाते रिश्ते

अनदेखी हो जब जख्मों की
कैंसर बनते, रिसते रिसते

रोगी भोगी योगी सारे
अपनी अपनी उलझन उलझे

छुपते जसते आशा पंछी
असमान में उड़ते उड़ते

कैसे किसको, खत लिक्खें हम
उर्मिल सारे पते खो गये।