Last modified on 23 अक्टूबर 2019, at 23:20

देखो, दिल के टुकड़े टुकड़े / उर्मिल सत्यभूषण

देखो, दिल के टुकड़े टुकड़े
तार तार सब नाते रिश्ते

अनदेखी हो जब जख्मों की
कैंसर बनते, रिसते रिसते

रोगी भोगी योगी सारे
अपनी अपनी उलझन उलझे

छुपते जसते आशा पंछी
असमान में उड़ते उड़ते

कैसे किसको, खत लिक्खें हम
उर्मिल सारे पते खो गये।