भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश के कहार हैं हम / गणेश पाण्डेय
Kavita Kosh से
देश के पैर हैं हम
देश के हाथ हैं हम
देशरत्न हैं आप
देश के कहार हैं हम
देश के मान्यवर हैं आप
यह देश हमारा भी है
यह देश आपका भी है
यह देश आपके पास है
हमारे पास क्या है ?