भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश : आपके लिए – हमारे लिए / अरुण चन्द्र रॉय
Kavita Kosh से
१.
आपके लिए
बनी सड़क
आई बिजली
बने पब्लिक स्कूल
नए-नए कालेज
हमारे लिए
हुए हर साल
वादे
२.
आपके लिए
बने नए शहर
हुए निवेश
आयात हुई प्रौद्योगिकी
हमारे लिए
हुए हर साल
नए-नए वादे
३.
आपके लिए
सहज हुई नीतियाँ
आसान हुई नीलामियाँ
सरकार बनी गारण्टर
हमारे लिए
हुए हर साल
कुछ और नए वादे