भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोपहरों से टिककर / पाब्लो नेरूदा / अशोक पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोपहरों से टिककर मैं अपने उदास जाल फेंकता हूँ,
समुद्र सरीखी तुम्हारी आँखों की दिशा में ।

यहाँ सबसे ऊँची आग में मेरा अकेलापन पसरकर जलता है लपटों में,
डूबते आदमी की बाँहों जैसी उसकी बाँहें घूमती हैं ।

लाइटहाइस के नज़दीक के समुद्र जैसी गतिमान,
तुम्हारी आँखों के आर-पार मैंने लाल रंग के संकेत भेजे ।

तुम सिर्फ़ अन्धेरा रखती हो अपने पास मेरी सुदूर स्त्री,
तुम्हारे आदर में से कभी-कभी भय का तट उभरता है ।

दोपहरों से टिककर मैं अपने उदास जाल फेंकता हूँ,
उस समुद्र में जो तुम्हारी समुद्री आँखों पर पछाड़ें मारता है ।

रात की चिड़िया पहले शिकारी पर चोंच मारती है,
जो मेरी आत्मा जैसे झपझपाते हैं, जब मैं तुम्हें प्रेम करता हूँ ।

रात भागती जाती है छाया जैसी अपनी घोड़ी पर,
ज़मीन पर छितराती हुई नीली झालरें ।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : अशोक पाण्डे