भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो दिन खेल गँवाया बचपन / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो दिन खेल गँवाया बचपन
रातों में काटी तरुणाई
लिखी आँसुओं ने जो पाती
वह मुस्कानों तक पहुँचाई।

मैं दुर्बलताओं का बन्दी
पर मेरी हिम्मत तो देखो,
गीतोंका परिधान पहनकर
सूली ऊपर सेज सजाई।