भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो बदन / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
दो बदन आमने-सामने
कभी-कभी लहरें,
और रात एक सागर ।
दो बदन आमने-सामने
कभी-कभी पत्थर के दो टुकड़े,
और रात एक रेगिस्तान ।
दो बदन आमने-सामने
कभी-कभी जड़ें,
और रात बिजली की चमक ।
दो बदन आमने-सामने :
सुनसान आसमान में
चमकते दो सितारे ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य