भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्वन्द्व के बगैर / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
है
और नहीं है समय
शून्य में
और नहीं है तात्पर्य
समय का
द्वन्द्व के बगैर
न सृष्टि है
न समय
न कुछ
तात्पर्य बस यही है
रचनाकाल: २८-१२-१९६७