भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धनक-धनक मेरी पोरों के ख़्वाब कर देगा / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
धनक धनक मिरी पोरों के ख़्वाब कर देगा
वो लम्स मेरे बदन को गुलाब कर देगा
क़बा ए जिस्म के हर तार से गुज़रता हुआ
किरन का प्यार मुझे आफताब कर देगा
जुनूँ पसंद है दिल और तुझ तक आने में
बदन को नाव लहू को चिनाब कर देगा
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूठ बोलेगा और लाजवाब कर देगा