भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती-७ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

युगों-युगों के
बीज
पडॆ़ है
अंतस में
मानों
चुभे हों
तकले !

हरियल स्वपन
छोडे़ तो कैसे
है अटल निश्‍चय
परन्तु
उगाए कैसे
कहां है
कमजोर सी
कोई बूंद !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"