धर्म पर हुई 
अब तक की 
सबसे बड़ी बहस थी वह टी वी पर 
धर्म पर हुई 
अब तक की 
सबसे बड़ी बहस का न्यूज ऐंकर था वह 
जो चीख रहा था 
धर्म पर हुई 
अब तक की 
सबसे बड़ी बहस का न्यूज चैनल था वह 
जो सबसे द्रुत था 
 (द्रुत का सीधा मतलब न लें 
सभी द्रुत थे 
जो भी न्यूज चैनल थे) 
धर्म पर हुई 
अब तक की 
सबसे बड़ी बहस में 
अब तक के सभी धर्मों के धर्माचार्य जुटे थे 
 (माफी सहित 
कि धर्मों के नाम क्यों लिये जायँ
कि चार पाँच के बाद मैं भी नहीं जानता) 
धर्म पर हुई 
अब तक की 
सबसे बड़ी बहस में 
अब तक का सबसे बड़ा 
धर्माचरण का आख्यान था 
नहीं था वही 
 (फिर क्षमा सहित 
कि जो ज़रूरी था) 
कि मानव का धर्म क्या था!