भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धर्म / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
एक नागमणि है
नाग खड़े हैं
उस पर अपना फन फैलाये
एक युद्ध है
लोग खड़े हैं
तलवारें ताने
इंसानों का लहू बहाने
एक शिक्षा है
प्यार सिखाती है
इंसान को
इंसान बनाती है