भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूपो रानी / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर से निकली धूपो रानी,
झटपट उसने छतरी तानी।
बड़ी ठंड है धूपो रानी,
फिर क्यों तुमने छतरी तानी?
जब गरमी में लू चलती है,
तब करती हो आनाकानी,
कभी न तुमने छतरी तानी।
क्यों करती इतनी मनमानी,
धूपो रानी, धूपो रानी!