भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप-ताप / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप
निचोड़ लेती है
देह के रक्त से पसीना

माटी से बीज
बीज से पत्ते
पत्ते से वृक्ष
और वृक्ष से
निकलवा लेती है — धूप
सबकुछ

धूप
सबकुछ सहेज लेती है
धरती से
उसका सर्वस्व
और सौंप देती है — प्रतिदान में
अपना अविरल स्वर्णताप
कि जैसे —
प्रणय का हो यह अपना
विलक्षण अपनापन