Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:46

धूप में कहीं खो गया है मनुष्य / केदारनाथ अग्रवाल

धूप में कहीं खो गया है मनुष्य
उसको तलाश कर रही है
उसकी पीढ़ी,
व्यर्थ बदनाम हो गया है
अंधकार।

रचनाकाल: १४-०९-१९६५