भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप सहृदयी
सह-चारिणी है
धूप ने हमेशा
अपनी तपन से मुझे
और निखारा है
आओ....!
धूप से कतराना नहीं
निखरना सीखें
निखार भी ऎसा
जिसमें किसी छाया की
छाया न हो
ऊपर-नीचे, आगे-पीछे
चारों ओर धूप हो
बस! धूप ही धूप हो