भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नई राह / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूकंप से
सब उलट-पुलट हो जाने के बाद
चार पत्थर
राह पर पड़े हुए बातें कर रहे थे
एक ने कहा-
मैं मंदिर में था तब
दूसरे ने कहा-
मैं मस्जिद में
तीसरे ने कहा-
मैं गिरजाघर में
चौथे ने कहा-
मैं तो यहीं
जाने कब से
तुम सबकी प्रतीक्षा कर रहा हूं
चलो सब भूलकर
अब नई शुरूआत करते हैं
इसी राह के
मील के पत्थर बन जाते हैं ।