Last modified on 12 मई 2013, at 01:36

नई सजावट / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

मिट्टी से
बने खिलौने
कोई सजाना नहीं चाहता
शहरी लोगों ने घरों में
छोड़ दिया है
आला बनवाना
तोड़ दिए हैं शो केस
अब घरों में रहीं नहीं
जगह
ए.सी. के ऊपर
खिड़की के ऊपर
पड़ी रहती चाबियां, बटुआ
मोबाइल
या लिपस्टिक के साथ
उलझा रहता है
टी.वी. का रिमोट भी
या
गाड़ी की चाबी
खिलौने की जगह
रिमोटी गुड़िया
ताली बजाती है
मिट्टी के गणेश जी को
मुंह चिढ़ाती है