Last modified on 30 अगस्त 2014, at 12:20

नए अंदाज़ से दाख़िल वो हमलावर यहां होगा / कांतिमोहन 'सोज़'

नए अंदाज़ से दाख़िल वो हमलावर यहां होगा I
वो अपने घर में होगा मौत का दफ़्तर यहां होगा II

छुरों की धार पैनी कर रहे हैं सारे मां जाए
भला तू देख भी पायेगा जो मंज़र यहां होगा I

मज़ा ले लेके फिर सारे पड़ोसी हाथ सेकेंगे
कुछ इस अंदाज़ से रौशन हमारा घर यहां होगा I

उक़ाब एक दूसरी तक़सीम की करते हैं तय्यारी
बशर का धड़ वहां होगा अगरचे सर यहां होगा I

न देखो सिर्फ़ थैली उसकी मोटी तोंद भी देखो
ये मत भूलो वो अपने पेट की ख़ातिर यहां होगा I

वतन की फ़िक्र कर नादां मुसीबत आनेवाली है
वतन मिट जाएगा तो सोच क्या फिर तू यहां होगा II