Last modified on 29 अप्रैल 2015, at 15:22

नए आलू आये बिकन बंगले में / मालवी

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

नए आलू आये बिकन बंगले में
सास नहीं घर में, ससुर नहीं घर में
मैं अलबेली, बलम लश्कर में

डालो गले बिन वैयां
हमार जिया ना माने

बेलम शौकीन मिले मेरी गुईयां