Last modified on 28 सितम्बर 2011, at 03:56

नजर- 2 / राजेन्द्र जोशी

एक बार देखा
पहली नजर में
सूरज से
नजरें गरमा गयीं
बदल गया दृश्य
कुछ इस कदर
शहर गायब हो गया
सब ओर अंधेरा छा गया..... !