भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र तुम न आये नज़ारों के मारे / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नज़र तुम न आये नज़ारों के मारे
न हम देख पाये शरारों के मारे।

तलातुम ने लहरों को छेड़ा नहीं था,
मगर कश्ती डूबी किनारों के मारे।

फ़लक़ से न बिजली गिरी आशियाँ पर,
चमन हिल गया पायदारों के मारे।

रक़ीबों से शिक़वा शिकायत नहीं है,
परेशान है ‘रंग’ यारों के मारे।