Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:24

नटखट भैया / सुरेश विमल

टिंकू भैया नटखट जी
करते रहते खटपट जी।

ऐनक लेकर दादी जी का
टिका नाक पर चलते हैं
छड़ी चुराकर दादाजी की
ठक ठक ख़ूब टहलते हैं।

मेज-घड़ी की फिरा सुइयाँ
छुप जाते हैं झटपट जी।

तैरा देते हैं दीदी की
गुड़िया पानी के टब में
अखबारों की बना पतंगें
रोज उड़ाते हैं नभ में।

चीनी के डिब्बे में मिर्चें
उलट भागते सरपट जी।