भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदियाँ प्यार की / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे विश्वास से
मेरे भीतर जाने
कितनी कितनी बहने लगती हैं
नदियाँ प्यार की और
भर जाता है
सागर के अथाह जल-सा मेरा मन
पर जब टूटता है
विश्वास का भ्रम तो
चरमरा जाती हैं
बीच की कड़ियाँ जो
बाँधती थीं कभी, तुम्हें और मुझे
पर अब छीजता सा,
खोखला होता मन
बींध बींध जाता है तन
और सूखने लगती हैं
नदियाँ प्यार की।