भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदियाँ बहती रहेंगी / राकेश कुमार पटेल
Kavita Kosh से
नदियाँ बहती रहेंगी
बादल छाएंगे भी और बरसेंगे भी
पानी एकजुट होगा धार भी बनेगी
नदी भी बहेगी
वह अपनी राह खुद खोज लेंगी
धरती के सीने में तूफान भी उठेंगे
उसके पत्थर से कठोर दिल पिघलेंगे भी
और शीतल पानी भी निकलेगा
नदियाँ अपने रास्ते जाएंगी भी
उनका रास्ता कौन रोकेगा!