भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदियाँ - 1 / लवली गोस्वामी
Kavita Kosh से
नदियों की जीभ होती है
लपलपाती पानी की शतखंडी जीभ
जड़ों की मिटटी काट कर नदियाँ
सघन पेड़ों से बने कुञ्ज के कुञ्ज खा जाती है
नदियाँ केवल पालन करने वाली माँएं नही होती
विहँसती मुक्त अंगनाएँ भी होती है
नदियों के निज होते हैं
बड़े-बड़े टीले काट कर बहाती नदियाँ
अपने रहस्य पर अट्टहास करती हैं
हाँ साहब,
आप नहीं जानते
लेकिन नदियों के निज होते हैं।