भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी गोमती - शहर लखनऊ / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
नदी गोमती
शहर लखनऊ
हम बाशिंदे उसी शहर के
बीच-शहर की तंग गली में
पुश्तैनी अपना मकान है
पहले ठाकुरद्वारा थी वह
बनी सामने जो दुकान है
याद हमें आते दिन
रह-रह
ठेठ गरमियों की दुपहर के
महफ़िल जमती थी घर में ही
दादी थीं शौक़ीन ताश की
उनसे ही थी सुनी कहानी
हनूमान के बराह्मपाश की
कई बार
उनकी गोदी में
दुबके थे राक्षस के डर से
आंगन में था पेड़ आम का
कटवा दिया भाई ने परसों
पता नहीं कितने ही पंछी
वहीं रहे थे बरसों-बरसों
कितने ही थे
मौसम दिल के
रातों की मीठी जगहर के