भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी पार के हरे भरे तट / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
गर्मी बहुत तेज है चलते,
मुंडा घाट नहाने।
पापाजी को भैयन, बिन्नू,
लगते रोज़ मनाने।
किलेघाट का पानी रीता,
रेत बची है बाकी।
उसी रेत में गड्ढा करके,
पानी लाती काकी।
घर के लोग वही जल पीते,
अपनी प्यास बुझाने।
गर्मी का मौसम आता तो,
त्राहि-त्राहि मच जाती।
नहीं एक भी बूँद कहीं से,
जल की थी मिल पाती।
मुंडा घाट चली जाती थी,
मुन्नी इसी बहाने।
मुंडाघाट शहर रहली में,
है सुनार का घाट।
जब हम छोटे थे दिखता था,
कितना चौड़ा पाट।
नदी पार के हरे भरे तट।