Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:32

नदी बहती है सदा / वत्सला पाण्डे

नदी बहती
भीतर भीतर
गुपचुप चुपचुप

आपाधापी के
शिशिर में
जमी है
उदासी की परत

नदी है कि
बहती रही
गरम सोते सी
अपने ही भीतर

देवदार भी
बर्फ की चादर
ओढे. खडा. रहा
उम्मीदों के सूरज की
चाह में

नदी अब भी
बह रही है
देवदार को
शायद
पता ही नहीं