भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी मेरे घर का पता भूल जाएगी-4 / इदरीस मौहम्मद तैयब
Kavita Kosh से
परती बढ़ रही है
चेहरों को भूलने की वह लपट
जिनकी यादें मेरे दिल पर खुदी हैं
और वहाँ एक नदी मेरे साथ निरन्तर
बहते हुए
अब मेरे घर का पता भूल जाएगी
क्या यह नदी जंगलों को छोड़ देगी
और पक्षियों की तरह अपने प्रेमी से मिलने
दूर चली जाएगी
या फिर यह मर जाएगी
घर की याद से आत्महत्या
क्या लपट अभी भी मुकाबला कर सकती है
या...
यहाँ है यह
फूटती हुई
चीख़ की नदी ।
रचनाकाल : 27 मार्च 1979
अंग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस