भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी है यह / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो देखो
नदी है यह

कितना चौड़ा है इसका पाट
सूख गई है स्रोत्स्विनी
रेत ही रेत है
दूर-दूर तक
पर, इसके हृदय में
कहीं बहता होगा शीतल जल
कल-कल, छल-छल

जब आएगा मौसम
प्रवहमान होगी नदी
स्रोतस्विनी
नदी है यह