भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ के तले
नदी,
जमीन में बिछी
लोट-पोट हुई, पत्थरों पर,
दूध-दूध हुई जाती है
फेन फूल हुई-हुई
मत्त खिलखिलाती है;
धार-धार धूप हुई
लोक में अरोक
ओज-ओप छहराती है
रूढ़ियाँ ढहाती हुई
आगे बढ़ जाती है

रचनाकाल: २७-०१-१९७५