भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नन्दन वन की कोयल / ठाकुरप्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
नन्दन-वन की कोयल
आई हो गाँव में
जंगल से जंगल के बीच
दिये-सा आंगन
पास बुलाते तुमको
द्वार-दिये, घर-आंगन
डाल पर न बैठो
बंधन होंगे पाँव में
आई हो गाँव में