Last modified on 6 मई 2019, at 00:22

नन्ही बच्ची / कविता कानन / रंजना वर्मा

नन्ही बच्ची
माँ दुर्गा का रूप
सहारा माँगती
माता पिता का
रखो खयाल
करो सँभाल
बनेंगी माताएँ
जन्म देंगी
राम कृष्ण
गौतम
गांधी को
जो रोकेंगे
अनाचार की
बढ़ती आँधी को ।
सँभालो इन्हें
माँ समझ कर।
जन्मदात्री हैं
जगत की ।