Last modified on 7 नवम्बर 2018, at 11:34

नरक में / नजवान दरविश / राजेश चन्द्र

सन् 1930 के आसपास
ऐसा नाज़ियों द्वारा किया जाता था
अपने शिकारों को वे गैस चैम्बर के भीतर रखते थे

आज के जल्लाद कहीं अधिक पेशेवर हैं :
वे गैस चैम्बर को रखते हैं
अपने शिकारों के भीतर ही

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र