भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नव आदमी / तरुण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर पर पिरेमिडी लम्बी चमकनी टोपी-
जिस पर चढ़कर लगा है फुँदना, कलगी,
जैसे वैदरकॉक!

हाथ में भोंपू-विज्ञापनी,
रूई के चकत्ते चिपके हैं बदन पर, चेहरे पर।
पीछे पूँछ उठी हुई हैं हैंडल-सी।
चेहरे पर मेक-अप-सफेद, लाल व काले पेंट का,
हाथ में मुखौटे हैं-बदल-बदल कर, चेहरे पर लगाने के;
कमर में क्षुद्र घंटिका-टुन्-टुन्-टुन् करती!

क्या मुद्राएँ हैं; और वाह, क्या यूनरिया लटके!
यह नहीं है कोई संस्था, संघ, मडल या अकादमी-
न अ-कविता, न एब्सर्ड कविता!
पेट-बजाऊ बहुरूपिया?- हर्गिज नहीं!

यह तो है-
भीड़ में खोया, वस्तु और शैली-गत अपनी
तुरन्त-पहचान बनाता-
कलाकुमार, बुद्धिजीवी
नव आदमी!

1982