भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं, भय नहीं गया / मरीने पित्रोस्यान / उदयन वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब हर ओर
प्रकाश
तुम जब चाहो
प्रकाश है
लेकिन भय गया नहीं

नहीं,
भय नहीं गया
और हम अनगनित
चीजों के बीच,
हड़बड़ाये से
मूल बात भूल चुके हैं कि

हम
भय को
ख़त्म करना चाहते थे
 
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदयन वाजपेयी