भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नागरिक कितना अकेला / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इबादतगाहों से उतरती हैं काली छायाएं और
भरने लगता है धुंए और आग के बवंडरों से सकल व्‍योम

दुधमुंहे बच्‍चों को रौंदता गुजरता है कोई हिंसक लठैत
और सनाके से भरी दुनिया दुबक जाती है घरों में

कम है धरती उनके दुखों को
झोंक दिये गये हैं जो इस नामुराद जंग में

मैं नागरिक कितना अकेला इबादतगाह से बाहर